क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर अंपायर एवं स्कोरर तैयार करने हेतु कार्यशाला का आयोजन

क्रिकेट संघ बिलासपुर के द्वारा स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु चार दिवसीय अंपायर/स्कोरर के ज्ञान के लिए कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 16जुलाई से 19जुलाई तक किया जा रहा है उपरोक्त कार्यशाला में सीएससीएस तथा बीसीसीआई से अधिकृत फैकल्टीज के द्वारा जानकारी दी जाएगी जिसके लिए क्रिकेट में रूचि रखने वाले पूर्व खिलाड़ियों व्यक्तियों इत्यादि जोकि न्यूनतम दसवीं कक्षा पास की योग्यता रखते हो से आवेदन मंगवाया जा रहा है जिसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2022 रखी गई है फार्म क्रिकेट संघ बिलासपुर के कार्यालय सरजू बगीचा से कार्यालय समय में प्राप्त किया जा सकता है अथवा निम्नलिखित मोबाइल नंबर से संपर्क करके भी प्राप्त किया जा सकता है


महेश मिश्रा-7415798292, सोनल वैष्णव- 9981027543.
ज्ञात हो कि उपरोक्त कार्यशाला का आयोजन क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा पहली बार कराया जा रहा है चयनित अभ्यर्थियों को क्रिकेट संघ बिलासपुर के द्वारा आयोजित ऑफिशियल मैचों में अंपायरिंग और स्कोरिंग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा साथ ही साथ अगर वे अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं तो उन्हें राज्य के मैचों में तथा बीसीसीआई के द्वारा आयोजित मैचों में भी अंपायरिंग एवं स्कोरिंग करने हेतु भेजा जाएगा क्रिकेट संघ बिलासपुर का यह आयोजन क्रिकेट के प्रचार प्रसार में एक मील का पत्थर साबित होगा उपरोक्त कार्यशाला का अयोजन निशुल्क किया जा रहा है और प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा
यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव श्री विंटेश अग्रवाल के द्वारा दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!