अंतागढ़ के तेंदूपत्ता संग्राहकों को विधायक नाग ने किया नगद भुगतान, संग्राहको ने जताया आभार

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

अंतागढ़ समिति को कुल 1 करोड़ 10 लाख 76 हजार रूपए का विधायक ने किया नगद भुगतान

संग्राहकों ने विधायक अनूप नाग के अलावा मुख्यमंत्री, वनमंत्री एवं सीएम संसदीय सलाहकार का जताया आभार

पखांजूर–
शुक्रवार को अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने अंतागढ़ में तेंदूपत्ता सत्र 2022 के संग्राहकों को पारिश्रमिक के नकद भुगतान स्वयं अपने हाथो से किया। ज्ञात हो विगत वर्ष भी संग्राहको की मांग पर विधायक नाग ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके पारिश्रमिक का नगदीकरण कराया था जिससे क्षेत्र के हजारों संग्राहको को इसका सीधा लाभ मिला था।

आज क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग ने अंतागढ़ में स्वयं हितग्राहियों को उनके पारिश्रमिक का नगद भुगतान अपने हाथो से किया उन्होंने लघु वनोपज समिति अंतागढ़ के सैकड़ों तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से उनके पारिश्रमिक का कुल 1 करोड़ 10 लाख 76 हजार रूपए की नगद राशि का भुगतान किए ।

इस दौरान विधायक नाग ने पुनः वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखने के साथ इसकी रक्षा करने का भी संदेश दिया ।

नगद राशि प्राप्त कर संग्राहकों ने जाहिर की खुशी

तेंदूपत्ता के संग्राहकों ने बताया की नगद राशि पाकर वे बेहद खुश है विधायक अनूप नाग ने कहा की नगद राशि के लिए पुरे अंतागढ़ विधानसभा के ग्रामीणों को बैंक से राशि लेने में कई प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ता था इसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं वनमंत्री मोहम्मद अकबर से नगदीकरण के लिए निवेदन किया था जहां उन्होंने संग्राहको की कठिनाइयों को समझा और नगदीकरण के लिए विभागीय आदेश पारित करवाया । जिसके परिणाम स्वरूप अब संग्राहकों को नगद राशि दी जा रही है ।

विधायक नाग के हाथो से नगद राशि प्राप्त कर हितग्राहियों ने विधायक नाग का आभार तो व्यक्त किया ही साथ ही उन्होंने खुशी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है ग्रामीणों ने कहा हमारा जीवन कोरोनाकाल में बिलकुल अस्त व्यस्त हो गया था परंतु तेंदूपत्ता की रिकॉर्ड कीमत में विक्री और नगद भुगतान से हमारे और हमारे परिजनों के लिए पुनः खुशियों का वरदान लेकर आया है हम सभी हमारे विधायक अनूप नाग जी के कृतज्ञ है ।

ये रहे मौजूद

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, राकेश गुप्ता, रफीक खान, वीरेंद्र पटेल, विसाहु पटेल, दिलीप सरकार, अनेश्वर मंडावी, विनोद उइके, सदे सिंह, लामकन्हार के गायता-पुजारी समेत वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!