
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर
अतिक्रमण हटवाने का आरोप लगाते हुए 6 व्यक्ति पखांजुर के व्यवसायी , उसके भाई और पिता के साथ दबंगई करते हुए मारपीट की । मारपीट को शांत कराने पहुँचे तीन पुलिसकर्मियों के साथ भी दबंगों ने मारपीट की , जिसमें एक जवान बेहोश है , जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोचकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । पीड़ित व्यवसायी अभिजीत मुखर्जी पिता अरुण मुखर्जी पखांजूर द्वारा अपने भाई के साथ 27 मई को थाना आकर बताया कि घोड़ा चौक स्थित अपने दुकान के पास के 5-6 व्यक्ति अतिक्रमण हटवाने की बात को लेकर मारपीट कर रहे है । हम लोग बचकर थाना आया है और हमारे पिता के साथ अभी भी मारपीट कर रहे है । थाना में उपस्थित तीन आरक्षक मौके पर जाकर बीच बचाव करने लगे । इसी बीच चार लोगों के द्वारा आरक्षक संदीप कुमार जैन , दिलीप सलाम और इंद्रजीत विश्वास के साथ तू क्या बचाने आया है , कहते हुए अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने लगे । इसमें जवान संदीप कुमार जैन बेहोश हो गया था और अन्य दोनो घायल हुए । खबर मिलने पर पेट्रोलिंग पार्टी वहाँ पहुंची और मामला को शांत कराया । पुलिस जवान व अन्य घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पखांजूर भेजा गया । प्रार्थी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना पखांजुर में अपराध क्रमांक 63/22 धारा 307 , 147 , 148 , 149 भादवि के तहत आरोपी के नाम सहित मामला दर्ज किया गया । मौके पर उपस्थित आरक्षक दिलीप सलाम के रिपोर्ट पर पुलिस के साथ हुए मारपीट के मामले में अपराध क्रमांक 64/22 आरोपीगण के खिलाफ अपराध क्रमांक 64/22 धारा 307332 , 353 , 186 , 34 भादवि का अपराध कायम किया गया ।
ये है आरोपी :-
पुलिस ने दोनों प्रकरण के नामजद 6 आरोपी प्रभात हलदार उर्फ बंटी पिता प्रदीप उम्र 27 वर्ष निवासी पीवी 25 हाल मुकाम पुराना बाजार पखांजूर , महीम उर्फ महेन्द्र विश्वास पिता स्व . मुकुंद हालदार उम्र 31 वर्ष निवासी पीवी 25 , साजन साना पिता विजय साना उम्र 22 वर्ष निवासी पीवी 31 , तरुण हलदार पिता स्व . अतुल चंद्र उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड न 06 पखांजूर , गोविन्द कुंडू पिता निकुंज कुंडू उम्र 61 वर्ष वार्ड न 06 पखांजूर , साहिल मजुमदार पिता शंभू मजुमदार उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड न 05 पखांजूर को 28 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।
