
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
अतिक्रमण के चलते घण्टो सड़क होती थी जाम,अब राहगीरों को मिलेगी राहत।
बाजार छोटे कापसी में कई सालों से सड़क किनारे दोनों तरफ दुकान अंदर से ज्यादा सामान सड़क के किनारे बाहर रखा जाता था और साप्ताहिक बाजार रविवार के दिन घण्टो जाम रहता था, जिसके चलते राहगीरों एवं बाजार करने आये आसपास के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा था । किंतु मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए रातों रात सड़क किनारे से दुकान को हटाया गया , साथ ही कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए । सड़क किनारे नाली के पार दुकान का सामना लगाने पर दुकान मालिक पर सामना जप्त कर कार्यवाही की जा सकती है। वही कई वर्षों से पुराना बाजार चौक के पास चल रही हार्डवेयर दुकानों द्वारा सड़क किनारे निमार्ण सामाग्री के साथ साथ सरिया सिमेंट सीट बेचे जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क किनारे सरिया और गिटटी लेने या उतारने आने वाली गाडियों के चलते सड़क में जाम की स्थिती बनी रहती थी जिससे आऐ दिन दुघर्टनाऐं भी होती थी।

नगर पंचायत द्वारा इन दुकानदारों को समान हटाने का नोटिस दिया जाता रहा पर हर बार राजनीति के चलते वर्षों से इन दुकानों का सामान सड़क किनारे से नहीं हटाया जा रहा था। पर प्रशासन द्वारा सड़क किनारे किऐ गऐ अतिक्रमण हटाने के साथ सड़क साफ करा दी, और नगर की पुरानी समस्या को भी हल कर दिया। अब पुराना बाजार में आने जाने के लिए सड़क में पयार्प्त जगह है साथ ही सड़क किनारे से गिटटी राड व अन्य भवन निमार्ण की सामाग्री हट जाने से दुघर्टनाओं की संभावना खत्म हो गई है। रोजाना स्कूल की छुटटी के दौरान स्कूल से निकलने वाले छात्रों को इससे काफी परेशानी होती थी इस दौरान सड़क में पहले से भीड़ और स्कूली बच्चों की भीड़ से सड़क में जाम की स्थिती बन जाती थी। इस समस्या को लेकर आऐ दिन नगरवासीयों द्वारा नगर पंचायत से इन समानों को हटाने की मांग की जाती रही है पर हर बार नगर पंचायत महज एसे दुकानदारों को नोटीस जारी कर मामला शांत कर देता था। इन समान के सडक किनारे रखने के कारण हमेशा सड़क में या तो समान उतारने या चढ़ाने के लिए कोई न कोई वाहन दुकान के सामने खड़ा ही रहता था जिस कारण सड़क में यातायात प्रभावित होता था, साथ ही कई बार यहाँ खडे वाहन दुघर्टना का कारण बनते जाते थे। पर अब इस समस्या से लोगों को काफी राहत मिलेेगी। प्रशासन ने पुराना बाजार चौक में न सिर्फ सड़क किनारे रखे समानों को हटवा दिया साथ ही सड़क के दोनों ओर नाली के उस पार तक का हर तरह के अतिक्रमण को हटा दिया। नाली के उस पार सड़क के किनारे मिटटी डाल उंचा किया गया था जिस कारण सड़क का पानी नाली में नहीं जा पाता था और सड़क ही नाली बन गई थी इस समस्या को भी ठीक करते हुए सड़क के दोनों और सफाई करा दी गई है अब सड़क का पानी आसानी से नाली में जाऐगा जिससे वर्षा के दौरान वाहनों के आने जाने से लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पखांजूर तहसीलदार ने बताया की प्रशासन का अब पूरा प्रयास रहेगा की इस तरह से कोई अतिक्रमण भविष्य में न हो और कोई नाली के इस पार मिटटी न डाले इसके लिए नगर पंचायत को सड़क किनारे नियमित निगरानी करने और ऐसा करने वालों पर जुमार्ना लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।
