मुख्यमंत्री प्रवास के तैयारी का कलेक्टर व एसपी ने लिया जायजा,दिया सुझाव

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत पखांजूर प्रवास संभावित है । पखांजुर प्रवास के तहत उनके नर नारायण आश्रम जाने की संभावना है । कलेक्टर चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने पखांजुर हैलीपेड स्थल और नर नारायण सेवाश्रम का जायजा लिया । विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को कई सुधार करने का सुझाव दिया । मुख्यमंत्री के पखांजुर आने की संभावना के चलते पखांजुर के संभावित स्थलों का कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया । कलेक्टर व
एसपी ने सबसे पहले स्थानीय अधिकारियों की बैठक लिया और कई निर्देश दिए । कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को लेकर और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई और उसी के अनुसार व्यवस्था करने निर्देश दिया । अफसरों ने गैंद सिंह की मूर्ति , हेलीपैड स्थल , मेला ग्राउंड , चौपाल स्थल और नर नारायण सेवाश्रम पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्थानीय अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए । निरीक्षण के दौरान एएसपी धीरेंद्र पटेल , एसडीएम एएस पैकरा , तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा , जनपद पंचायत सीईओ आशीष डे , नगर पंचायत सीएमओ अरिवंद योगी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे । इसके अलावा जनप्रतिनिधियों में नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली व पार्षदगण उपस्थित रहे । मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए समाज अपनी अपनी मांगों , सार्वजनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गांव – गांव में बैठक कर रूपरेखा तैयार कर रहे हैं ।

नगर के लिए कई मांग की जाएगी

नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने मीडिया से बात करते । हुए बताया कि संवेदनशील मुख्यमंत्री का परलकोट पहला प्रवास है । नगर पंचायत अध्यक्ष के नाते हमारी यही माँग है कि नगर पंचायत क्षेत्र की जनसंख्या अधिक होने के कारण नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिया जाएं , नगर पंचायत राज्यमार्ग के 42 किमी . जो कि माटोली से पखांजुर शहर के मध्य गौरव पथ का निर्माण , सत्यानंद आश्रम से पखांजुर तक एक किमी . में गौरव पथ के निर्माण , हाईस्कूल के लिए नवीन बाउण्ड्रीवाल , छग के महापुरुषों की 12 मूर्तियों की स्थापाना व अन्य कार्य की मांग की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!