मंगाई तरफ से चलता को सरकार ने बड़ी रहती है सरकार ने पेट्रोल में एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया है पेट्रोल में 9 रुपये 50 कैसे तो पेट्रोल में ₹7 की कंमी की गई है उज्वला योजना वाले गैस सिलेंडर में भी 200 रुपये की कंमी की गई है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर या जानकारी दी है जिसके बाद अब रविवार से यह दरें सभी पेट्रोल पंप में लागू हो जाएंगी निश्चित तौर पर केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई को कम करने के लिए जिस तरह से पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम की गई है वह जनता को थोड़ी राहत जरूर देगा लेकिन अभी भी अगर पेट्रोल और डीजल के दामों में दिखे तो काफी अधिक व्यक्ति है जिसे और कम किए जाने की आवश्यकता है बिलासपुर में मौजूदा समय में पेट्रोल ₹112 लीटर बिक रहा है अगर ₹10 की कटौती होती है तो यह घटकर ₹102 में आ जाएगा तो वहीं डीजल भी और मैं के नीचे चले जाएगा जिससे आम जनता को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है अब सबकी निगाहें छत्तीसगढ़ शासन पर है कि अगर वह अपने बैठ के दाम में भी कमी कर देती है तो आने वाले समय में पेट्रोल का दाम ₹100 से भी नीचे चले जाएगा जिससे आम जनता को निश्चित तौर पर काफी राहत मिलेगी