पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
आज भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर शक्ति केंद्र विस्तारकों व सायबर विस्तारकों का शक्ति केंद्र माटोली में बैठक सम्पन्न हुआ, जिसमे संगठन विस्तार को ले कर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया वही विक्रम उसेण्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना किसी भी हितग्राही को नहीं मिल रहा है और ना ही पंचायत स्तर पर कोई जमीनी काम हो रहा है और सिर्फ दिखावा के लिए यहां के विधायक और राज्य सरकार भूमि पूजन कर रहा है किसान न्याय योजना के तहत जो पैसा किसानों के खाते में पहुंच रहा है उसका भी 40 % कटौती करके उनके खाते में जमा हो रहा है यह सरासर किसानों का अन्याय है छलावा है ऐसा धोखा दारी कब तक चलेगा किसान को सही समय पर ना खाद मिल रहा है ना बीज मिल रहा है अभी जो भी घटिया क्वालिटी अच्छा गुणवत्ता का नहीं है एक तरह से देखा जाए तो जनता से जनता सरकार से त्रस्त है ₹ 2500 रुपये बेरोज़गारी भत्ता क्यूँ नहीं दिए
अनियमित कर्मचारियों को नियमित क्यूँ नहीं किए,पाँच लाख युवाओं को रोज़गार कहा मिला,शराबबंदी क्यूँ नहीं हुआ
किसानों को एकमुश्त भुगतान क्यूँ नहीं हुआ बारदाने की राशि क्यूँ नहीं दिए


संपत्ति कर आधा क्यूँ नहीं हुआ
रेत में माफ़ियाँ राज क्यूँ
खनिज में माफ़ियों का राज क्यूँ
गौठान में भ्रष्टाचार क्यूँ
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों को नियमित क्यूँ नहीं किए प्रेरको को नियमित क्यूँ नहीं किए,प्रदेश में क़ानून व्यवस्था लचर क्यूँ निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार क्यूँ
बिजली बिल हाफ के नाम पर विद्दुत कटौती क्यू अवैध शराब बिक्री क्यूँ
महीला समूहों का क़र्ज़ माफ़ कब होगा
भू माफ़ियाँओ पर कार्यवाही क्यूँ नहीं किये।


पिछ पिछड़ा वर्ग को न्याय कब मिलेगा साथ ही आज मटोली शक्ति केंद्र में माननीय विक्रम उसेंडी पहुंचकर के संगठन को मजबूती देने के लिए 10 दिवस का कार्य योजना तय किया गया जिसमें हर एक बूथ लेवल पर पहुंचकर के कार्यकर्ता को प्रेरित करेंगे और अपना बूत सबसे मजबूत वादा का मोदी सरकार की कार्य योजना का घर घर तक की जानकारी पहुंचाएंगे।


बैठक में माटोली शक्तिकेन्द्र विस्तारक विक्रम उसेंडी (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष )एवम शक्तिकेन्द्र साइबर विस्तारक असीत व्यापारी और बुथशक्तिकेंद्र संयोजक स्वपन तरफदार , सह् संयोजक असीत व्यापारी, माटोली सरपंच प्रतिनिधि चंद्रवीर मराई, मंडल उपाध्यक्ष श्यामू तिवारी, बुथ अध्यक्ष देवाशीष मजुमदार, पालक अनिमेष बैरागी, उपाध्यक्ष घनश्याम तिवारी, सचिव संजय मंडल, सरपंच प्रतिनिधि असीम मंडल, प्रितीश पाल, स्वपन बाला, कार्तिक मंडल, कृष्णा सरकार, शंकर टेकाम, सुंदर जुर्री, रंजीत शील,  भवो भाष्कर, स्वपन कीर्तनिया समीर मिस्त्री, निवास बैरागी, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!