पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर।
कोरर थाने में आज प्रार्थी राहुल शुक्ला पिता एस.पी. शुक्ला उम्र 42 वर्ष निवासी भानुप्रतापपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह 04 मई को अपने ससुराल जामपारा गया था वहां जाने के बाद उसका ससुर कांशी प्रसाद तिवारी एवं उसके पुत्र संतोष तिवारी घर से बाहर निकलकर गाली गलौज करते हुए कहा कि मेरे पैसा क्यो नही दे रहा है जिस पर प्रार्थी ने लौटा देने की बात कहा इतने मे संतोष तिवारी ने राहुल का गला पकड कर दबाने का प्रयास किया और टंगिया लेकर जान से मारने का प्रयास किया इतना ही नही बल्की ईट से मारा भी जिससे दांये कान मे चोट लगी। पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है ।