पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर।
खराब नेटवर्क और बैंक की लापरवाही से क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चार दिनों से कभी छुटटी तो कभी नेटवर्क नहीं होने से एसबीआई बैंक बंद चल रहा है जिस कारण उसके एक मात्र एटीएम में पैसे भी नहीं है। तो जिला सहकारी बैंक पखांजूर में सवर्र में आई खराबी के कारण विगत 12 दिनों से बंद है। ़रोजाना दूर दराज से आ रहे लोगों को रोज निराश हो लौटना पड़ रहा है। तो लोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए भटक रहे है।


नगर बैंकिग सेवा दिन व दिन बत्तर होती जा रही है।मार्च माह में अज्ञात चोरों द्वारा एसबीआई के एक एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया इस दौरान यह एटीमए में आग लग गई तब से यह एक एटीएम बंद ही पड़ा है। तो दूसरा पखांजूर एसबीआई परिसर में लगा एटीएम में अधिकांश समय पैसे नहीं रहते। वतर्मान में नगर में एक ही एटीएम है जिस में हमेशा भारी भीड़ लगी रहती है और यह अधिकांश समय बंद ही रहता है। इसके अलावा एसबीआई बैंक भी बीएसएनएल के खराब नेटवर्क के कारण बंद रहता है। विगत चार दिनों से एसबीआई बैंक में कोई काम नहीं हो रहा दिनांक 1 को रविवार होने के कारण बंद रहा तो दिनांक दो को नेटवर्क नहीं होने के कारण दिनांक 3 को पुनः छुटटी और आज फिर नेटवर्क नहीं होने के कारण बैंक में काम नहीं हो रहा। रोजाना बड़ी संख्या में लोग एसबीआई काम ले पहुंचते है पर लोगों को निराश ही लौटना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हाल जिला सहकारी बैंक पखांजूर का है यहां भी दिनांक 22 अप्रैल की रात बिजली कड़कने से सवर्र में आग लग गई जिस कारण बैंक विगत 12 दिनों से बंद पड़ा है। यहां भी रोजाना बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे है पर उन्हें भी निराश लौटना पड़ रहा है। इस संबध में जिला सहकारी बैंक के प्रबंधन मनोज बानखेड़े ने बताया की एक दो दिन में बैंक का वी सेट का काम पूरा हो जाऐगा जिसके बाद बैंक में काम शुरू हो जाऐगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!