नाम आरोपी – 1शिवकुमार उर्फ छोटू यादव पिता स्व. दादू राम यादव उम्र 32 साल साकिन ग्राम कुम्हडाखोल थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.
ग्राम कुम्हडाखोल के धासीराम यादव पिता स्व. भीखम यादव उम्र 80 साल को गांव के दादू राम यादव एवं अन्य लोगो द्वारा घायल अवस्था में उपचार हेतु रतनपुर अस्पताल 108 के माध्यम से लाया गया जो अस्पताल पहुंचने पर मृत हो चुका था। उक्त मामले में थाना रतनपुर को सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में ली गई जांच के दौरान मृतक की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या करना पाये जाने पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई। प्रकरण में अपराध कायमी के चंद घंटो में ही थाना रतनपुर टीम द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पारूल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री अशीष आरोरा के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी के पतासाजी की गई जो घटना दिनांक 27.04.2022 को आरोपी शिवकुमार उर्फ छोटू यादव पिता स्व. दादू राम यादव उम्र 32 साल साकिन ग्राम कुम्हडाखोल थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. द्वारा राह चलते मामूली विवाद के कारण वृद्ध घारीराम यादव की टंगिया से मारकर हत्या करना पता चलने पर कुम्हडाखोल के जंगलों में रेड कर आरोपी को घटना के चंद घंटों में ही पकड़ आरोपी से अपराध में प्रयुक्त एक टगिया जप्त कर कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त मामले में थाना रतनपुर के सउनि हेमत सिंह, जितेंद्र यादव, आर. दीपक मरावी, सचिन तिवारी ,राहूल जगत, कृष्णा माकों का विशेष योगदान रहा ।