पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
पखांजूर–
विगत दिन चंदन कुमार कलेक्टर कांकेर एवं शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील थाना परतापुर क्षेत्र का भ्रमण और निरीक्षण किया गया । भ्रमण के दौरान थाना परतापुर क्षेत्र के ग्राम कटगांव के पास वालेर नदी में बन रहे नवनिर्मित पुल एवं कोयलीबेड़ा से परतापुर , पखांजूर को जोड़ने वाले निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण कर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक समझाईश,दिशा निर्देश दिया गया । इस दौरान थाना परतापुर , बीएसएफ कैम्प कटगांव,महला का निरीक्षण कर थाना बीएसएफ कैम्प उपस्थित पुलिस बीएसएफ के अधिकारी व कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही उनकी समस्या सुनकर समस्या के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस एवं बीएसएफ के अधिकारी और कर्मचारियों को नक्सलियों के विरुद्ध संचालित अभियान एवं क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्य की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया । इस दौरान रवि कुमार कुजूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर , मोरध्वज देशमुख निरीक्षक थाना प्रभारी पखांजूर ,राजेश राठौर उप निरीक्षक थाना प्रभारी परतापुर एवं बीएसएफ और जिला बल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।