डंपर में फंसे युवक ने हाथ जोड़कर कहा मुझे जिंदा निकाल दो, 112 के आरक्षक नीलकमल राजपूत ने ने कहा तुम हिम्मत मत हारना मैं कोशिश कर रहा हूं, रात 2:00 बजे से शुरू हुए रेस्क्यू में 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक को जिंदा निकाला

तखतपुर टेकचंद कारड़ा


तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)
राजनांदगांव से झारखंड मुर्गी दाना लेकर जा रहे डंपर 709 अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे झारखंड निवासी एक युवक की मृत्यु हो गई वही दूसरा का पैर वाहन में रात 2:00 बजे से फसा रहा जिसे 112 आरक्षक नीलकमल राजपूत और चालक वीरेंद्र मनहर ने रात भर मेहनत कर 4 घंटे तक रेस्क्यू कर फंसे युवक जीवित निकाला


पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 24 मई को झारखंड निवासी महेंद्र सिंह और मन्नू मांझी दोनों राजनंदगांव से मुर्गी दाना 709 वाहन डंपर में भरकर झारखंड जा रहे थे तभी रात लगभग 2:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम खमरिया बिलासपुर तखतपुर मुख्य मार्ग में एक वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुस गया है जब पुलिस मदद करने पहुंची तो देखा डंपर वाहन गड्ढे में बुरी तरह से जाकर फंसा हुआ था और चालक महेंद्र सिंह ने की मौके पर मृत्यु हो गई थी वही मनु मांझी का एक पैर डंपर के नीचे फंसा हुआ था पुलिस 112 की टीम पहुंचने पर युवक बार-बार विनती करता रहा कि उसे जीवित निकाला जाए नीलकमल राजपूत आरक्षक ने कहा कि तुम हिम्मत मत हारना उसके बाद एक्सीवेटर और गैस कटर की व्यवस्था रात 2:00 बजे से चले रेस्क्यू में सुबह 6:00 बजे तक के पुलिस स्टाफ ने रेस्क्यू कर मन्नू मांझी को जीवित निकाला जिसे 112 के आरक्षक नीलकमल राजपूत और चालक वीरेंद्र मनहर और ग्रामीणों की मदद ने रात भर मेहनत कर 4 घंटे रेस्क्यू कर प्रयास से एक युवक की जान बच गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!