सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सर्वमंगला कालोनी के सांई प्रभा अपार्टमेंट में रहने वाले एक परिवार के लाखों रुपये के जेवर चोरों ने पार कर दिए।रात के समय जब घर के सभी लोग गहरी नींद मर थे तब चोर ने मेन गेट से प्रवेश कर आलमारी में रखे लाखो रुपये के जेवर पार कर दिए। सुबह उठने पर मकान मालकिन को चोरी होने की जानकारी हुई। बहरहाल उनकी रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पुलिस में दर्ज जानकारी के अनुसार
सर्वमंगला कालोनी के साई प्रभा अपार्टमेंट में रहने वाली सुजाता मिंज पति प्रमोद मिंज गुरुवार की रात घर में सोई हुई थी। सुबह 5 बजे नींद खुलने पर उन्होंने देखा कि हाल का लाइट जल रहा एवम कमरे के अंदर रखी आलमारी खुली हुई थी। वहीं चोरों ने लॉकर में रखी सोने की एक चेन, सोने का एक टाप्स, दो नग सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कान की बाली पार कर दी है।चोर घर के मेन गेट से अंदर आया था। रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। पुलिस को इस चोरी में चोर द्वारा “नशीले स्प्रे”का उपयोग किये जाने की आंशका है। इसके कारण घर में सोई श्रीमती मिंज को चोर के अंदर आने की जानकारी ही नही हुई। पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरा के फुटेज से चोर की तलाश कर रही है।