पाखान्जुर से बिप्लब कुंडू /
पाखाँजुर् //
शिवसेना द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 2022 मे भी दिनांक 16 अप्रेल को भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा, हनुमान जयंती रायपुर में आयोजित किया गया। जो पूरे रायपुर शहर को भ्रमण करते हुए फुल चौक में आम सभा के रूप में परिवर्तित हुआ। जहां शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं अन्य शिवसेना नेताओं द्वारा प्रदेश की आम जनता एवं शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया। इस शोभायात्रा ,आम सभा, रैली कार्यक्रम में कांकेर जिला से शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा के नेतृत्व में हजारों शिवसेना कार्यकर्ता अपने स्वयं के खर्च से सम्मिलित हुए, एवम रायपुर मे आयोजित रामचंद्र जी के शोभायात्रा मे बड़ चड कर हिस्सा लिये,साथ मे कार्यकर्म का आनंद भी उठाये।