
किशोर महंत कोरबा।
मेहमानी में ज्योतिनगर आया साढू रात में जमकर दावत उड़ाया और सुबह होते ही 40 हजार नगदी रकम लेकर उड़ गया। जिसकी रिपोर्ट दीपका थाने में पीडि़त ने दर्ज करा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिनगर दीपका निवासी कृष्ण कुमार लहरे उम्र 22 पिता मनीराम लहरे की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। इन दिनों उसकी पत्नी गर्भवती है जिसकी डिलिवरी कराने के लिए कृष्ण कुमार लहरे अपनी मेहनत मजदूरी से कमाए गए रूपयों को संजो कर 40 हजार बिस्तर में तकिया के नीचे अपनी झोपड़ी में रखा हुआ था। जिससे कि उक्त रूपए से अगले महीने अपनी पत्नी की डिलिवरी करा सके और उस दौरान आने वाली अन्य जरूरतों को पूरा कर सके। बताया जाता है कि विगत 17 जनवरी को कृष्ण कुमार का बिलासपुर जिले केे मस्तूरी थानांतर्गत ग्राम कछार निवासी साढू सुरेश लहरे उम्र 30 उसके यहां मेहमानी में आया। घर आए मेहमान के लिए कृष्ण कुमार एवं उसकी पत्नी ने रात में लजीज दावत का इंतजाम किया था। सुबह कृष्ण कुमार जहां काम करता है वहां काम करने के लिए 9 बजे के लगभग निकल गया। जबकि उसकी पत्नी अपने दैनिक काम के वास्ते घर से पड़ोस में चली गई। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर कृष्ण कुमार द्वारा तकिया के नीचे रखे गए 40 हजार रुपए लेकर सुरेश चंपत हो गया। इस बात की जानकारी घर लौटी कृष्ण कुमार की पत्नी को हुई तो उसने अपने पति को सूचना दे दी। जिसके बाद इस मामले की दीपका थाने में अपराध क्रमांक 11/20 धारा 380 भादवि के तहत कृष्ण कुमार लहरे ने अपने साढू सुरेश के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी। दीपका पुलिस द्वारा मामले की विवेचना जारी है। इसके अलावा आरोपी को पकडऩे के लिए एक टीम मस्तूरी कछार भेजने की भी कार्यवाही की जा रही है।
