


विवाह के कुछ समय पश्चात ही पति, सास, ससुर की प्रताड़ना से आत्महत्या करने को विवश हुई महिला के पति, सास और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला 30 दिसंबर का है ।मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भगवान पाली में रहने वाली संध्या राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। संध्या के पिता अशोक भारद्वाज ने अपनी बेटी की मौत के लिए उसके पति को जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि संध्या के खाना नहीं बनाने एवं ढंग से काम नहीं करने के चलते उसका पति, सास और ससुर प्रताड़ित करते थे, जिस कारण से घटना दिनांक को संध्या ने गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया था। आरोप सही जा पाए जाने पर पुलिस ने संध्या के पति रामसनेही राय और उसके माता-पिता गोवर्धन राय एवं रामशिला बाई को गिरफ्तार किया है। हैरानी इस बात की है कि गिरफ्तार पति राम स्नेही राय की उम्र केवल 19 वर्ष है।