शिवम सिंह राजपूत
ब्राह्मण समाज का वैवाहिक परिचय सराहनीय है विगत 5 वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज के बहुत बड़े वर्ग को मिल रहा है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है उक्त विचार वैवाहिकी परिचय कार्यक्रम की मुख्य आसंदी से बोलते हुए हर्षिता पांडे सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग ने व्यक्त किए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता टीपी शर्मा प्रमुख लोकायुक्त छत्तीसगढ़ शासन रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत दिव्य कांत जी महाराज पंडित ओम प्रकाश दुबे डॉ प्रदीप शुक्ला भूषण दुबे प्रेमांशु तिवारी उपस्थित रहे ।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के पूजा अर्चना के साथ की गई । मंगलाचरण के साथ पूजन कार्य आचार्य पंडित अश्वनी दुबे के द्वारा संपन्न कराया गया । उद्बोधन के क्रम को प्रारंभ करते हुए स्वागत भाषण व वार्षिक प्रतिवेदन अध्यक्ष बलराम पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसमें उन्होंने वर्षभर समाज के द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी तथा आगामी कार्य योजना के रूप में सामाजिक भवन के निर्माण हेतु सभी से प्रयास करने का आह्वान किया । जिसमें उपस्थित विप्र बंधुओं ने आर्थिक शारीरिक व मानसिक रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया । इस हेतु मुख्य अतिथि हर्षिता पांडे के द्वारा 21 हजार रुपये जेपी समदरिया अकलतरी वाले के द्वारा 11हजार रूपये व डॉ प्रदीप शुक्ला द्वारा 5 हजार रुपये देने की घोषणा की गई । इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज द्वारा प्रति वर्ष प्रकाशित किए जाने वाले पंचांग का भी विमोचन किया गया । जिसमें विभिन्न त्यौहारों की जानकारी उपलब्ध रहती है । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में पंजीकृत युवक-युवतियों का परिचय प्रारंभ किया गया ।
इस कार्यक्रम के अतिथि विद्यानंद शर्मा, पंडित रामकृष्ण तिवारी, डॉक्टर आरसी गुरुद्वार रहे कुल 277 पंजीकृत युवक-युवतियों में जो वहां आए हुए थे । उनका परिचय मंच के सामने करवाया गया । जिसमें 80 युवतियां व 197 युवक पंजीकृत हुए । समाज एक कदम आगे बढ़ते हुए परित्यक्ता विधुर व विधवाओं का भी पंजीयन यहां पर किया गया । युवक-युवतियों का अपने परिवार के साथ बारी बारी से परिचय कराया गया । ऐसे कार्यक्रम से विवाह जैसे कठिन कार्य को बहुत सरल किया गया । भारी संख्या में उपस्थित विप्र समाज ने इसका स्वागत किया । विगत वर्षों के कार्यक्रम से लाभान्वित माता पिता इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाज को धन्यवाद दिया तथा उन्होंने अपना अनुभव यहां पर साझा किया ।
इस कार्यक्रम में बलराम पांडे, अश्वनी दुबे, राजेंद्र मिश्रा, रविंद्र दुबे, कृष्ण कुमार तिवारी, उमेश शर्मा, प्रमोद मिश्रा, शिवानंद पांडे, दिनेश पांडे, अशोक शर्मा, अभिषेक पांडे, साकेत शर्मा, सिद्धांत मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, एनके तिवारी, रमन शर्मा विजय तिवारी लोकेश्वर तिवारी डॉ राकेश शर्मा संतोष शुक्ला विनोद पाठक सतीश शर्मा अशोक पाठक जागेश्वर दुबे महिला प्रभाग से चंद्रकांता शर्मा लक्ष्मी पांडे रश्मि शर्मा नीलू पांडे गीता दुबे वंदनी मिश्रा रानी पांडे प्रीति शर्मा जानकी पांडे सांता द्विवेदी रंभा दुबे रमा शर्मा अंजली मिश्रा युवा प्रभाग से दुर्गाशंकर दुबे गजेश तिवारी आनंद पाठक वमेश शर्मा प्रबोधनंद पांडे के अलावा बेमेतरा से दिल हरण तिवारी कोरबा से केडी दीवान व सीपी शर्मा तेंदुआ से भूपेश पांडे नेवरा से अशोक पांडे बैमा से परमेश्वर पांडे मदनपुर से कृष्ण कुमार पांडे गढ़वट से जीवन लाल चौबे महासमुंद से कृष्ण कुमार तिवारी मंडला से आशीष तिवारी के अलावा राज्य के विभिन्न अंचलों से विप्र समाज के सदस्य बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संतोष शर्मा व दिनेश पांडे ने व आभार प्रदर्शन राजेंद्र मिश्रा व रविंद्र दुबे ने किया।