रतनपुर,
शिवम सिंह राजपूत
सिद्ध शक्तिपीठ गिरजाबंध हनुमान मंदिर रतनपुर में मकर संक्रांति के एक दिन पहले जिला स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी को किया गया। जहां पर नगर के साथ आसपास गांव के पहलवान इस प्रतियोगिता में पहुंचकर अपना दाव लगाया ।
इस संबंध में पहलवान संघ हनुमान मंदिर अखाड़ा नवागांव रतनपुर के अनुसार बताया जा रहा है कि सिद्ध शक्तिपीठ गिरजाबंध हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति के एक दिन पहले जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से किया गया । जहां पर पहुंचकर पहलवानो ने अपना अपना इस प्रतियोगिता में दाव लगाया । जिसमें नगर के साथ कई गांव से आकर पहलवानो ने हिस्सा लिया । जहां पर अखाड़े में बडी़ संख्या में दर्शकों का जमावड़ा लगा । जहां पर इस प्रतियोगिता में पहलवानो ने अपने दांव पेंच दिखाए । इस अखाड़े में कुश्ती देखने के लिए काफी संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित रहें । जहां पर कुश्ती के दांव पेंच, दर्शकों को उत्साह और उत्साह बढ़ाते जिला स्तरीय पहलवान प्रतियोगिता का ये नजारा देखने को मिला । इस कुश्ती पहलवानो ने अपना अपना मैच जीतने के लिए पूरी तैयारी के साथ आये थे। मैच शुरू होते ही दर्शक पहलवानों का जोश बढ़ाना शुरू कर दिया । प्रतियोगिता खत्म होने के बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया । बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बहुत फायदा मिला और उन्हें अलग पहचान मिला । खासकर यहां के नए पहलवानो को बहुत कुछ सीखने को मिला । जिससे वह भी कुश्ती प्रतियोगिता में अच्छा दांवपेच का आगे प्रदर्शन करेंगे । गांव के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा बताई जा रही है ।