
पाखंजुर
कांकेर पुलिस द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस बार कांकेर पुलिस का यह 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह होगा। इस बार इसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
एक सप्ताह तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन नियमित रूप से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ साथ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रथ के जरिये जिले कें विभिन्न जगहों में जा कर यातायात सम्बधी जागरूकता फैलाने का कार्य किया जायेगा।
इस बार यातायात सप्ताह में एक आधुनिक हेलमेट का प्रर्दशन भी किया गया हैं ।इस हेलमेट कि खासियत यह हैं कि बिना हेलमेट लगाये गाडीं चालू करना असम्भव हैं अगर गाडीं चोरी हो जाती हैं या कहीं दुर्घटना हो जाती हैं तो मोबाईल एप्प एंव ईमेल के जरिये तुरन्त लोकेशन का पता लगाया जा सकता हैं। और तो और इस आधुनिक हेलमेट में लगे हुए सेंसर के जरिये गाडीं कि गति ,लोकेशन का भी पता लगाया जा सकता हैं वहीं शराब का सेवन कर गाडीं चलाने से हेलमेट में लगे हुए सेंसर व मोबाइल एप के जरिये यह पता लगाया जा सकता हैं कि चालक कितने मात्रा में शराब का सेवन किया हुआ हैं ।
इस आधुनिक हेलमेट का नाम स्मार्टहेलमेट (2.0) हैं व इस हेलमेट के आविस्कारक ओडिसा के सुंदरगढ़ जिला के रहने वाले संजय नाएक हैं। जिन्होंने चार साल के मेहनत से इस आधुनिक हेलमेट को बनाया हैं। जो कि अभी
केंद्रीय विद्यालय कांकेर में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में कार्यरत है।