पखांजूर- बिप्लब कुण्डू  

परलकोट के किसानो ने मानो धान का उत्पादन कर मुशीबत मोल लिया हो ! बांदे क्षेत्र के कुरेनार,इरपानर पीव्ही 105 खरीदी केंद्र में पिछले 15-20 दिनों से वरदान की कमी के कारण खरीदी बंद हैं किसान अपना मेहनत की फसल को बेच कर बैंक के कर्ज को चुकाना चाहता हैं मगर आलम यह हैं की किसान आज अपनी उपज को बेच नहीं पा रहा हैं ऐसे में बैंक से लिया कर्ज कैसे माफ़ होगा ! किसान नारायण दास,मनुराम कुमेटी,सुबोध मंडल,सुकारू कुमेटी,निताई राय,अजय नाग,हिरशिंग नाग,सालिक राम,सुरंजना विस्वास,साधू गोटा,सुनील विस्वास,निखिल मल्लिक ने बतलाया पिछले 15-20 दिनों से खरीदी केंद्र में एक भी वरदान नहीं हैं रोज घर का काम छोड़कर धान खरीदी केंद्र का चक्कर लगाते हैं की वरदान आज आयेगा कल आयेगा मगर दिन गुजर रहा हैं अभी तक वरदान खरीदी केंद्र में नहीं पंहुचा ! वाही किसान मायूस होकर घर लौट रहे हैं शासन द्वारा खरीदी की अंतिम तिथि नजदीक आ रहा हैं मगर धान खरीदी पर विराम लगा हैं  कुरेनार में कुल 21 हजार क्विटल की खरीदी होना हैं मगर अभी तक आधा भी खरीदी नहीं हुई ऐसे में किसान अपना धान को बेचे कहा ! किसान कहता हैं – लगातार हमारी परेशनी बढती जा रही हैं कम्पुयूटर आपरेटर की हेर-फेर से टोकन भी नहीं मिल रहा हैं जारी टोकन का तिथि निकला जा रहा हैं तो हम किसान अपने मेहनत की उपज को कैसे बेच सकेंगे ! और इधर अधिकारी-कर्मचारी कहते हैं किसानो के मेहनत का एक भी दाना व्यर्थ नहीं जाना चाहिए सही तौल कर सभी का खरीदी करना अनिवारिय हैं ! 

इस संम्बध में पखांजूर एस.डी.एम.निशा मांडवी ने कहा वरदनाओ की कमी संम्बधित लैंम्प्स के माध्यम से पूर्ण की जाती हैं ! वैसे मैंने आज गोंडाहुर क्षेत्र में वारदानाओ की कमी उच्य अधिकारियो को अवगत करवाई हूँ पुनः बांदे क्षेत्र के लिए भी करवा देती हूँ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!