

सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे देश में “एकता यात्रा” का भव्य आयोजन किया गया है। इसी क्रम में विभिन्न राज्यों से चयनित प्रतिनिधिगण नई दिल्ली में आयोजित फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम में एकत्र हुए।
बस्ती ज़िले की ओर से जिला अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी, नगर महामंत्री श्री पल्लव श्रीवास्तव एवं कार्यसमिति सदस्य श्री सत्यम दुबे ने दिल्ली में पहुंचकर इस ऐतिहासिक आयोजन में सक्रिय सहभागिता दर्ज की।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने “एकता यात्रा” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा 22 नवंबर को दिल्ली से प्रारंभ होकर अलवर, कोटा, चित्तौड़गढ़ सहित विभिन्न नगरों से होते हुए गुजरात की ओर अग्रसर है। यात्रा के दौरान प्रतिनिधिगण ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जन्मस्थली पर पहुंचकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
यात्रा का प्रमुख पड़ाव 28 नवंबर को निर्धारित है, जब सभी प्रतिनिधि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंचकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा के दर्शन करेंगे। इसके उपरांत सभी प्रतिभागी सफलता पूर्वक यात्रा पूर्ण कर वापस लौटेंगे।
