एनटीपीसी सीपत में बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत बहुआयामी प्रशिक्षण

एनटीपीसी की बहुआयामी कार्यशाला “बालिका सशक्तिकरण अभियान” बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं सशक्तिकरण हेतु एक महत्वपूर्ण अभियान है। इसका आयोजन एनटीपीसी सीपत में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दिनांक 19 मई 2022 से 15 जून 2022 तक किया जा रहा है।

इस बीच स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 25 मई को बालिका सशक्तिकरण अभियान में सम्मिलित प्रतिभागी बालिकाओं के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी प्रकार दिनांक 26 मई को प्रतिभागी बालिकाओं को प्रतिष्ठित मूर्तिकार द्वारा क्ले आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें इन्होने गणेश जी, शंकर जी अन्य देवी देवताओं एवं सजावटी मूर्तियों का कच्ची मिट्टी से आकार दिया।

28 दिनों की इस कार्यशाला का लगभग 14 दिन समाप्त हो चुका है। प्रतिभागी बालिकाओं को प्रातः काल में योग के विभिन्न आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है, जिससे तन और मन स्वस्थ रहे। कार्यशाला में ड्राइंग पेन्टिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, नृत्य एवं संगीत, खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए ताइक्वाडो, मनोरंजक कार्यक्रम एवं अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे सांगवारी महिला समिति, एनटीपीसी, बाल भारती पब्लिक स्कूल, सी. आई.एस.एफ के कर्मचारी, अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है।

इस अभियान में आसपास के ग्रामीण विद्यालयों के 10-12 वर्ष के 120 चयनित बालिकाओं को 28 दिन का आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। अभियान का औपचारिक शुभारंभ 19 मई को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री गरिमा द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर सम्मिलित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!