पाखंजुर
आदर्श ग्राम पंचायत छोटे कापसी के सचिव पर लाखो रुपए हेरफेर करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। बता दे की जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा आश्रित ग्राम पंचायत छोटे कापसी के सचिव विश्वजीत देवनाथ पर ग्रामीणों ने लाखों रुपए गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की थी जिसके बाद जिला से अधिकारियों का एक दल, कापसी पंचायत में शिकायत की जांच करने पहुची थी पंचायत सचिव के कार्यालय से नदारद रहने से जांच दल को बगैर जांच के बैरंग लौटना पड़ा । ऐसा एक बार हो तो समझ मे आए बता दे की जिला से चार दफे जांच दल कापसी पंचायत पहुची पर एक भी बार सचिव विश्वजीत देवनाथ कार्यलय में उपस्थित नही मिले । जिससे कि मामला और भी संदेहास्पद प्रतीत होता है कि आखिर जांच दल के साथ सचिव आँख -मिचौली का खेल क्यों खेल रहा। जांच दल को सचिव द्वारा गुमराह क्यों किया जा रहा है । इस संबंध में जांच अधिकारी जिला अंकेक्षक एम एल खपड़े ने बतलाया की सचिव के गैर जिम्मेदाराना रवैय्ये की शिकायत संबधित उच्च अधिकारियों को दी गयी है । छोटे कापसी ग्राम पंचायत के सचिव विश्वजीत देवनाथ पर वित्तीय अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की है। 4 बार जांच दल कापसी पंचायत कार्यालय में पहुची पर पंचायत द्वारा जांच दल को कोई सहयोग नही मिला।