नीलेश तिवारी

31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन गुरुवार को कलेक्टर डोमन सिंह  एवं पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के आदेशानुसार पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों, संकेतों एवं चिन्हों, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मानव व्यापार, साइबर अपराध से संबंधित जानकारी प्रदान की गई । छात्रों को साइबर अपराध से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला ने बताया कि किस तरफ से आप ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं फर्जी ईमेल, फोन कॉल, मैसेज, लकी ड्रा से सावधानी बरतें तथा घर एवं समाज में दूसरे को भी सचेत करते रहें। जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत ने छात्रों को लाइसेंस बनवाने के संपूर्ण नियम की विधिवत जानकारी से अवगत कराया। यातायात सैनिक महेश मिश्रा द्वारा नाबालिग छात्र-छात्राओं को वाहन ना चलाने की समझाइश दी गई साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के लिए कहा गया उन्हें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई छात्रों व महाविद्यालयीन स्टाफ के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया छात्रों को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया एवं छात्रों से पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया, श्री मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य,चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्हों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन  हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, जेब्रा क्रॉसिंग ,रेलवे क्रॉसिंग, गुड सेमेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क पर वाहन चलाने के सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों को जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन  दुर्गावती राजवाडे़ एवं रोहित साहू  ने व आभार प्रदर्शन डाँ. बरखा सिंह ने किया। उक्त जागरूकता अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला, जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत, थाना प्रभारी पटना सत्य प्रकाश तिवारी, प्रधान आरक्षक किशुन भगत, सैनिक महेश मिश्रा स्वास्थ्य विभाग से मयंक तिवारी शिक्षा विभाग से अमृतांशु मिश्र सहित महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापक डॉ. बरखा सिंह, स्नेहा यादव, दुर्गा राजवाड़े, रोहित साहू, कृष्ण बिहारी,अनिल देव, पंकज कुमार, मनोज देवांगन, अखिलेश सेन, गजेंद्र नामदेव, सुदीप साकेत सहित अन्य महाविद्यालयीन स्टाफ व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!