
.. एक तरफा जीत की ओर भाजपा , शत प्रतिशत जीत 5 के 5 भाजपा की झोली में डालकर युद्धवीर ने यह साबित कर दिया कि ये वही पुराने युद्धवीर हैं जो परिणाम में विश्वास करते हैं और यह भी साबित किया कि उनपर भरोसा अगर पार्टी जताती है तो वे खरे उतरेंगे हर अग्नि परीक्षा में, सधी हुई रणनीति से काम पूरे जिले के नेताओं को पहले एकजुट किया फिर सबको काम बांटा, जिसका जहां उपयोग था किया.. युद्धवीर ने बड़ी चतुराई से सारे विरोधी नेताओं को एक मंच पर लाया और सामंजस्य उनसब में बनाया और सबके पसन्द के उम्मीदवारों को मौका दिया और जिनको नई दे पाया उनको संगठन में जगह देने का आश्वासन दिया, वहीं छेत्र क्रमांक 1,2 और 3 में भितरघात की खबरें बड़े नेताओं से आने लगी तो युद्धवीर ने रणनीति बना कर अपनी धर्मपत्नी बहुरानी संयोगिता को 4 दिन लागातार तीनों छेत्र में बिठा दिया अपने जशपुर टीम के साथ, उसी का नतीजा रहा कि छेत्र क्रम.2 जहां सब हार मान चुके थे वहां भाजपा समर्पित गेंदबिहारी सिंह 11 हजार से ऊपर बढ़त बनाये हुए हैं वहीं कांग्रेस की परंपरागत सीट क्रमांक 3 से रीना बरला जहां कभी भाजपा का कब्जा नई राह वहाँ 4 हजार से ज्यादा बढ़त बनाये हुई है वहीं जशपुर विधायक के गृह छेत्र मनोरा से भी ना केवल युद्धवीर ने शांति भगत को 1 हजार से जिताया बल्कि विधायक की बहू को भी bdc चुनाव में पराजित करवाया, कुल मिलाकर युद्धवीर की रणनीति और बहुरानी संयोगिता की मेहनत ने मुरझाये हुए कमल को खिलाने का काम किया, और इससे पार्टी में उनका कद भविष्य में बढ़ेगा ।
जबकि रीना बरला ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वीयों को बड़े वोट के अंतराल से हराया है । रीना ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं और सबसे ज्यादा मेहनत बहुरानी संयोगिता सिंह जूदेव के ऊपर जाता है जिन्होंने दिन रात एक कर मुझे यह मुकाम दिलाये हैं मैं उन सबका आभार करती हूं।