
आलोक मित्तल

गांजा तस्करी के मामले में तोरवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है दो अंतरराज्यीय तस्करों से 4.10 लाख रुपये कीमती गांजा आरपीएफ की मदद से बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों से 41 किलो गांजा बरामद किया है। आरपीएफ और मुखबीर के जरिए तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला और एक पुरुष बैग में गांजा रखकर रेलवे स्टेशन के आसपास ग्राहक ढूंढ रहे हैं। सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ ने बापूनगर के पास घेराबंदी कर संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से 41 किलो गांजा बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने कटनी निवासी रोशनी रैदास और नीरज निषाद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
