
रवि ठाकुर
नगर पालिका परिषद रतनपुर के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे द्वारा नवनिर्वाचित पार्षदों को प्रेसिडेंट इन काउंसिल का सदस्य नियुक्त करते हुए उनके विभाग घोषित कर दिए गए हैं। नतीजे आने के बाद से ही प्रेसिडेंट इन काउंसिल की घोषणा और विभागों को लेकर रतनपुर में चर्चा गर्म थी आखिरकार विभागों की घोषणा की गई ।7 सदस्यों को प्रेसिडेंट इन काउंसिल का सदस्य बनाया गया है । कन्हैया यादव को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं नीतू सिंह को पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग का जिम्मा दिया गया है । हकीम मोहम्मद को राजस्व तथा बाजार विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सीमा यादव को महिला एवं बाल कल्याण विभाग देखना होगा। सतरूपा प्रजापति को शिक्षा पुनर्वास एवं नियोजन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सबसे अधिक चर्चित जल कार्य विभाग की जिम्मेदारी प्रेमांशु तिवारी को सौंपी गई है। परमेश्वर जगत को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने उम्मीद जताई है कि नवगठित प्रेसिडेंट इन काउंसिल के सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी दक्षता से करेंगे और रतनपुर नगरपालिका में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। इस आशय का पत्र उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को प्रेषित करते हुए संपूर्ण जानकारी अग्रेषित की है।