आलोक
बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम धमाके से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी के होश उड़ गए ।आनन-फानन में बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और चप्पे-चप्पे की छानबीन शुरू कर दी गई। सूत्रों के अनुसार ट्विटर हैंडल पर किसी ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बम होने की बात लिखी थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा कर्मी सतर्क हो गए। तुरंत बिलासपुर रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर ले लिया गया। आरपीएफ और जीआरपी की टीम डॉग स्कॉट के साथ सभी ट्रेन और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की खोजबीन में जुट गए।
फिलहाल रेलवे इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर रहा है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमकी वास्तविक है या फिर कोई मॉक ड्रिल है ।लेकिन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक सुरक्षाकर्मियों की हलचल तेज हो जाने से यात्री भी सहमे हुए हैं।