

जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में शहर को नशामुक्त करने के तहत नशे के खिलाफ “निजात” कार्यक्रम का बिलासपुर सिटी में जोरशोर से अभियान चलाया जा रहा है।जिससे नशे के सौदागरों जो गली चौराहों पर नशीली दवाओं,शराब ,गांजा,अफीम की बिक्री कर युवा पीढ़ी एवं लोगों को असमय मौत के मुँह में धकेलने का काम खुलेआम या चोरी छिपे करते थे उनकी शामत आयी हुई है।इस अभियान से सैकड़ों लोग हवालात की हवा खा रहे हैं।एसपी संतोष कुमार के इस अभियान में अब शहर की समाजसेवी संस्था महिला जागृति एवं क्षत्रिय हिंदू वाहिनि की महिलाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है।शहर की प्रतिष्ठित संस्था महिला जागृति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना के निर्देशन में मीडिया प्रभारी बिन्दू सिंह ने एसपी संतोष कुमार से मिलकर बातचीत की।बिन्दू सिंह एवं उनकी टीम ने कल एस पी बिलासपुर से मुलाकात कर विशेष चर्चा करते हुए इस अभियान में किस प्रकार से युवा पीढ़ी को नशे की लत से निजात दिलाकर उनके परिवारों में खुशहाली लाया जा सके एवं शहर को नशामुक्त रखा जा सके।नशे की लत से सैकड़ों परिवार उजड़ चुके हैं।घरों की अर्थव्यवस्था बिगड़ने,कलह,मारपीट,आपराधिक घटनाओं में वृद्धि को रोकने के लिए इस अभियान में सभी वर्गों को सामने आने की आवश्यकता पर बल दिया है।इस अवसर पर अनिता दुआ,संगीता साहू,प्रिया केशरवानी, अश्विनी यादव,और हिंदू क्षत्रिय वाहिनि की अध्यक्ष श्रीमती क्षमा सिंह, नीतू सिंह उपस्थित रहीं।
