डेस्क
बिलासपुर के रिवरव्यू में शाम के वक्त कुछ युवा आपस में विवाद करने लगे। देखते ही देखते 3 से 4 युवाओं ने एक युवक को घेर कर उस पर चाकू से वार कर दिया। चाकू युवक के जांघ में लगी और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। जिसके बाद हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि सरकंडा मुक्तिधाम अटल आवास निवासी 17 वर्षीय सालिक राम शेंडे स्कूली छात्र है जिसका 1 दिन पहले अपने ही हम उम्र कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। बुधवार को जब सालिक राम रिवर व्यू की ओर से जा रहा था तो उन्ही युवकों ने उसे घेर लिया और पुराने विवाद को लेकर एक बार फिर झगड़ने लगे। विवाद के बढ़ने पर उन्हीं में से एक ने सालिक राम शेंडे पर चाकू से हमला कर दिया । घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहीं पुलिस की कार्रवाई से ऐसा लग रहा है जैसे वह इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है।