
शिवम सिंह राजपूत
एक सप्ताह पूर्व मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले बुजुर्ग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिछले शनिवार यानी 23 जनवरी को रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कडरी निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त 18 वर्षीय युवती को गांव का ही बुजुर्ग नकुल सिंह खेरवार बहला-फुसलाकर गांव के सामुदायिक भवन में ले गया। जहां उसके साथ आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया। उसने सोचा की युवती तो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, इसलिए वह किसी को क्या बता पाएगी, लेकिन इस घटना के बाद युवती सामुदायिक भवन में रो रही थी, जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उसे उसके घर पहुंचाया। घर पहुंचने पर युवती ने इशारो इशारो में अपने पिता को घटना की जानकारी दी। जब पिता पीड़ित युवती को लेकर नकुल सिंह खेरवार के पास पहुंचे तो युवती ने बताया कि उसी ने उसके साथ गंदी हरकत की थी ।जिसके बाद नकुल सिंह खेरवार गांव से लापता हो गया था। इसकी शिकायत एक दिन पहले ही पीड़ित युवती के पिता ने रतनपुर थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग आरोपी नकुल सिंह खेरवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हैरानी इस बात की है कि मानसिक रूप से रुग्ण युवती बलात्कारी के बेटी की उम्र की है , लेकिन उसने इंसानियत को शर्मसार करते हुए अपनी बेटी की उम्र की एक ऐसी युवती के साथ दुष्कर्म किया जो दिमागी रूप से बीमार है। फिलहाल पुलिस ने नराधम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
