यूनुस मेमन
बरपाली भदोरिया खार थाना कोनी में रहने वाला 22 वर्षीय विशाल लोनिया का एक नाबालिग के साथ प्रेम संबंध था। 2020 से लगातार वो नाबालिक के साथ संबंध रख रहा था। अब नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया कि विशाल उसकी बेटी के साथ शादी करने की बजाय किसी और लड़की से शादी कर रहा है और अब जब उसकी बेटी कह रही है कि विशाल दूसरी लड़की से शादी ना करें तो वह उनकी बेटी को मारने पीटने की धमकी दे रहा है। नाबालिक के पिता ने इसकी शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए कोनी पुलिस ने शादी का झांसा देकर छेड़छाड़ करने के आरोप में विशाल लोनिया को गिरफ्तार कर लिया। शायद विशाल सस्ते में छूट रहा है, क्योंकि अगर वह अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ शादी करने को तैयार हो जाता या उसे लेकर भाग जाता तो फिर उसके खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज होना तय था। क्योंकि इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। फिलहाल आरोप तय होने के बाद गिरफ्तारी के डर से छिप रहे विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया ।