

बिलासपुर।
हिर्री थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बहन से मिलने जा रहे एक किसान को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, अचानकपुर निवासी किसान रामबगस ओगरे (55) बुधवार दोपहर करीब 4 बजे अपनी बाइक से ग्राम अटर्य जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे अपनी बहन से मिलने की जल्दी में थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामबगस ओगरे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में आई गंभीर चोटों और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर हिर्री पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मोहदा मोड़ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फरार स्कॉर्पियो और उसके चालक की पहचान की जा सके।
