कासिम मोहम्मद की घातक गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर ने बनाई पहली पारी में बढ़त

डेस्क

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका अंतिम लीग मैच खेला गया जिसमें भिलाई के कल्याण कॉलेज में बिलासपुर बनाम राजनंदगांव के मध्य मैच खेला जा रहा है।
जिसमें राजनंदगांव ने टॉस जीतकर  बिलासपुर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए  दिया था और 240 रन बनाकर बिलासपुर आउट हो गई थी जवाब में राजनंदगांव ने पहले दिन की समाप्ति पर 3 विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे

और आज सुबह राजनंदगांव ने 57 रनों से आगे खेलना प्रारंभ किया और और पूरी टीम 70 ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गई
राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नीतेश कुमार 64 रन समरवीर सिंह 77 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कशिम मोहम्मद  ने चार विकेट  ,अवीश यादव तीन विकेट ,कुमार साहिल और वैभव जायसवाल ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
इस तरह बिलासपुर ने राजनंदगांव पर  पहली पारी में 51 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है।
इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन की समाप्ति पर 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ शर्मा 35 रन, विवेक यादव 17 रन और सुविज्ञा आर्या नाबाद 20 रन पर खेल रहे हैं।
राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षिल दो विकेट एवं उत्कर्ष नाग नीतीश कुमार एवं समरवीर ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।
अब तक बिलासपुर ने राजनांदगांव से 160 रनों की बढ़त बना ली है।
वहीं स्थानीय रेलवे सेकरसा मैदान में रायपुर बनाम भिलाई के मध्य मैच खेला जा रहा है।
जिसमें भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए थे और वही रायपुर में पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 38 रन बना लिए थे।
और आज सुबह रायपुर ने दूसरे दिन का खेल खेलते हुए 74.4 ओवर में 303 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
रायपुर की ओर से शानदार  बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आशीष डहरिया ने 92 रन वरुण सिंह  54 हिमांशु सिंह 48 रन और अनिमेष सिंह ने 32 रनों का योगदान दिया।
रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष सिंह 3 विकेट, सारांश  कुमार, ईशान गौरव सिंह ने दो दो विकेट लिए।
रायपुर भिलाई से 160 रनों की बढ़त बना ली।
इसके पश्चात भिलाई ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 24 ओवर में 4 विकेट खोकर 81 रन बना लिए थे।
भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जसकरण सिंह नाबाद 38 रन पर और हिमांशु कनौजिया नाबाद 11 रन पर खेल रहे हैं।
रायपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शारविल सिंह और अनिमेष सिंह ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
कल दिनांक 2 फरवरी को अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा।
अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल , अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव,सुशांत राय , महेंद्र गंगोत्री  , टीम के कोच ओपी यादव,आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह , भूपेंद्र पांडेय, शब्बीर अली रिजवी, अपूर्व भंडारी, और सोनल वैष्णव उपस्थित थे
आज के मैच के निर्णायक थे डी बालाजी कुमार, मानस बेहुरा स्कोरर महेश दत्त मिश्रा ऑब्जर्वर शैलेश सैमुअल और सलेक्टर के रूप में रितेश शुक्ला मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!