भाई के साथ की मारपीट तो बदले में चाकू से कर दिया हमला, रिवरव्यू के हमलावर पकड़े गए

डेस्क

रिवरव्यू में चाकू मारकर युवक को घायल करने के मामले में हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 29 फरवरी की शाम रिवरव्यू के पास स्कूली छात्रों के दो गुट के बीच हुई झड़प में सरकंडा निवासी सालिक राम की जांघों में हमलावरों ने चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था, जिसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया उनमें से एक के भाई  के साथ मारपीट किए जाने का बदला लेने के लिए उन्होंने हमला किया था। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में प्रखर ठाकुर रोशन हिंदूजा के साथ एमी सरदार को गिरफ्तार किया है ।जिस ने पूछताछ में बताया कि एमी सरदार का छोटा भाई सरस्वती शिशु मंदिर में दसवीं कक्षा का छात्र है जिसे प्रशांत छत्रवाणी और निखिल राय ने विवाद के बाद पीट दिया था ।आरोपी 29 फरवरी की शाम अपने भाई के साथ मारपीट करने वालों को खोज रहे थे तभी रिवरव्यू के पास उन्हें सौरभ करोसिया,  निखिल राय और बबलू उर्फ सालिक राम दिखा। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद और मारपीट होने लगी। इस विवाद को रोकने की कोशिश करते सालिक राम के जांघ में आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमले के 3 दिन बाद पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।हैरानी इस बात की है की इस घटना में शामिल सभी कम उम्र के और स्कूली छात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!