
कार्य के दौरान रेलवे ठेकेदार के साथ मारपीट के मामले में तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। दयालबंद निवासी शांतनु गुप्ता रेलवे ठेकेदार है। रेलवे डीआरएम ऑफिस के ठीक सामने मौजूद आरपीएफ बैरक में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका ठेका भी शांतनु गुप्ता के पास है। बुधवार को निर्माण कार्य के लिए रेत सीमेंट का मसाला तैयार किया गया था। तभी वहां पहुंचे रेलवे ग्रुप डी कर्मचारी गणेश्वर जोशी ने यह कहकर विवाद करना शुरू कर दिया कि मसाला गुणवत्ता हीन है। यह कहते हुए गणेश्वर ने मसाला उठाकर फेंक दिया। उसे ऐसा करने से मना करने पर वह शांतनु गुप्ता से विवाद करते हुए गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर गणेश्वर जोशी ने ठेकेदार शांतनु गुप्ता को धक्का मारकर गिरा दिया, जिससे उनके हाथ में चोट आई है। इसकी शिकायत शांतनु गुप्ता ने तोरवा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
