
कोटा बेलगहना मार्ग पर चलने वाली आशीष पुष्पराज बस बिलासपुर से सोनपुरी जा रही थी की ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी बस में सवार यात्रियों में दो लोगों को आए गंभीर चोट जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती किया गया तो वही कई यात्रियों को मामूली चोट आई जिन्हें 112 की मदद से सभी घायलों को सेमरिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बस में 15 से 20 यात्री सवार थे।
पुष्पराज बस क्र. CG 10 G 1230 कोटा से बेलगहना जा रही थी जिसका अज्ञात ड्राइवर लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सेमरिया मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक क्र.CG 04 LE 9574 का चालक राम खेलावन ठाकुर पिता सीता राम उम्र 33 वर्ष बादिल डीह थाना खैरा जिला जमोई बिहार का ठोकर मारकर भाग गया,बस में सवार आहत(1) सुमन मधुकर पति अजय उम्र 25 वर्ष निवासी सेमरिया के कमर में चोट लगी थी जिसे 108 से chc कोटा भेजवाया गया (2) भागमती यादव पति पंचराम उम्र 60 वर्ष निवासी कुवाजति थाना रतनपुर (3)रामाधार गोंड़ पिता राम लाल उम्र 35 वर्ष निवासी नवागांव जूना पारा (4)यशोदा बाई मिश्रा पति द्वारिका प्रसाद उम्र 77 वर्ष निवासी खोंगसरा को सामान्य चोट लगी थी जिनका प्राथमिक ईलाज के लिए सेमरिया हॉस्पिटल में किया गया भर्ती । कोटा थाना के एस आई एल आर चौहान के आने के बाद 112 ने दोनो गाड़ियों को सुपुर्द किया। आगे की कार्यवाही में कोटा पुलिस जांच में जुट गई है
