ई-चालान जमा नहीं किया तो होगी सख्त कार्रवाई: बिलासपुर यातायात पुलिस ने जारी की नई गाइडलाइन

बिलासपुर, 26 जून 2025 — यातायात नियमों के उल्लंघन पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के माध्यम से जारी किए जा रहे ई-चालान को समय पर न भरने पर अब वाहन चालकों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। यातायात पुलिस बिलासपुर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में एक विस्तृत प्रक्रियात्मक गाइडलाइन जारी की है।

अदालत और आरटीओ में स्थानांतरित हो रहे प्रकरण

यातायात पुलिस के अनुसार, समय पर ई-चालान का भुगतान न करने की स्थिति में संबंधित प्रकरण एकीकृत प्रणाली के माध्यम से स्वतः माननीय न्यायालय और आरटीओ कार्यालय को स्थानांतरित हो जाता है। ऐसे मामलों में वाहन मालिकों को या तो वर्चुअल या फिजिकल रूप से अदालत में उपस्थित होना पड़ता है। यदि वे ऐसा नहीं करते, तो वाहनों की जब्ती और ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।

दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सख्ती

पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लगातार जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। फिर भी, कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। यह रवैया सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा देता है, जिससे जान-माल की हानि होती है।

ऑनलाइन चालान भुगतान की आसान प्रक्रिया

ई-चालान को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया को भी आमजन के लिए सरल एवं सुगम बनाया गया है। यातायात पुलिस ने इस प्रक्रिया को समझाते हुए निम्न स्टेप्स बताए हैं:

  1. अपने मोबाइल में Google खोलें और “ई-चालान” सर्च करें।
  2. echallanparivahan.gov.in साइट खोलें।
  3. Pay Online विकल्प चुनें।
  4. व्हीकल नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरकर Get Detail क्लिक करें।
  5. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
  6. चालान विवरण खुलने के बाद Pay Now विकल्प पर जाएं।
  7. Direct ePay (Through SBI) विकल्प चुनें।
  8. Tick box चुनें और Pay Now पर क्लिक करें।
  9. स्क्रीन पर आए QR कोड के माध्यम से Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे माध्यमों से भुगतान करें। पुलिस की अपील

यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और समय पर ई-चालान का भुगतान करें। इससे न केवल कानूनी कार्रवाई से बचा जा सकता है, बल्कि सड़क सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।

यदि ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर कोई भी भ्रम या कठिनाई हो, तो नागरिक यातायात मुख्यालय बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!