
किशोर महंत कोरबा
कुल मतदाता से ज्यादा मतदान होने पर ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत रेंकी के वार्ड क्रमांक सात में पुनर्मतदान कराया गया। पंच पद के लिए मतदान व मतगणना के बाद शिवनारायण यादव दो वोट से चुनाव जीते। खास बात तो यह है कि इसके पहले भी दो वोट से ही शिवनारायण ने जीत हासिल की थी। पंच पद के एक प्रत्याशी रामेश्वर पटेल को महज एक वोट ही मिला। अधिक मतदान होने पर प्रोसिडिंग अफसर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रेंकी के वार्ड क्रमांक सात के मतदान क्रमांक 147 में कुल मतदाता 62 हैं, पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में हुए मतदान के दौरान इस बूथ में 68 मतदाताओं ने मतदान किया। मतगणना के दौरान मामला उजागर होने पर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त हो गई थी। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी पाली के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए पुनर्मतदान कराने की मांग की। इस पर गुरुवार को बूथ क्रमांक 147 में दोबारा मतदान कराया गया। मतदान पश्चात हुई मतगणना में शिवनारायण यादव को 30 वोट मिला। दूसरे स्थान पर 28 मत के साथ हरेलू राम रहे। वहीं रामेश्वर पटेल को एक वोट से संतोष करना पड़ा। यहां 62 में 60 मतदाताओं ने अपना मताधिकार किया। पिछली बार भी शिवनारायण ने दो वोट से जीत हासिल की थी। मामला उजागर होने के बाद वार को रिटर्निंग अफसर ने बूथ के प्रोसिडिंग अफसर राजेश मसीह को शोकाज नोटिस जारी किया है। 24 घंटे के भीतर अधिक मतदान होने के संदर्भ में स्पष्टीकरण देने कहा गया है। तदुपरांत रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अफसरों को सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि मामले में दोषी पाए जाने पर बूथ में पदस्थ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
ग्राम पंचायत रेंकी में वार्ड क्रमांक सात के बूथ क्रमांक 147 में कुल मतदाता से ज्यादा मतदाताओं के मतदान करने का मामला उजागर होने पर निर्वाचन विभाग ने गंभीरता से लिया है। अधिक मतदान होने पर बूथ के प्रोसिडिंग अफसर को शोकाज नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने कहा गया है। उनसे पूछा गया है कि आखिर मतदान ज्यादा कैसे हुआ। रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अफसरों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। गुरुवार को रेंकी में शांतिपूर्ण मतदान हुआ और शिवनारायण यादव दो वोट से विजयी रहे।
