
मो नासिर
नए आईजी दीपांशु काबरा के पदभार संभालते ही बिलासपुर पुलिसिंग में कसावट और रात्रि गश्त की बात की जा रही थी लेकिन कोतवाली थाने से चंद कदमों के फासले पर ही रात में चोरों ने मोबाइल दुकान में धावा बोलकर पुलिस को चुनौती दे दी है। एक लंबे अरसे बाद कोतवाली क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी से पुलिस भी हैरान परेशान है। तेलीपारा मुख्य मार्ग पर स्थित आर एस मोबाइल कैंपस दुकान मैं रात को चोरों ने धावा बोला और करीब डेढ़ लाख रुपए कीमती मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया।
सिंधी कॉलोनी निवासी दुकान संचालक अनिल अधीजा रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे । शुक्रवार सुबह जब उन्होंने मोबाइल दुकान खोला तब उन्हें घटना के बारे में जानकारी हुई । दुकान खोलकर जब वे अंदर घुसे तो दुकान अस्त-व्यस्त और सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। चोर बेहद शातिर किस्म के थे पीछे से छत के रास्ते घुसे चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया ताकि उनकी तस्वीरें कैद ना हो जाए। इसके बाद दुकान में घुसकर उन्होंने बड़ी तसल्ली से कीमती मोबाइलों के साथ काउंटर में रखे नगद रकम को भी समेटा और अपने साथ लेकर चलते बने। इस मामले में सूचना के बाद पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोर उनकी गिरफ्त में होंगे। बिलासपुर के व्यस्त इलाकों में से एक तेलीपारा मुख्य मार्ग पर हुई चोरी से व्यापारियों में भी दहशत है क्योंकि यहां सैकड़ों की संख्या में दुकानें हैं और यह सभी दुकानें कोतवाली थाने से बेहद करीब है। ऐसे भीड़ भाड़ वाले और मुख्य बाजार में चोरों की धमक यह बताने को काफी है कि पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने से चोरों की चांदी हो रही है । फिलहाल पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मार रही है।
