
फरवरी का महीना ठंड के समाप्ति और गर्मी की हल्की शुरुआत का महीना होता है। परंतु वर्तमान स्थिति के अनुसार अभी ऐसे आसार नहीं दिख रहे। लगातार कुछ दिनों से जिले में बारिश और बदली देखने को मिल रहा है। केवल कोरबा जिले ही नहीं छत्तीसगढ़ की कई जिलों में ऐसी ही स्थिति है। इस सप्ताह के मंगलवार को भी दिनभर बदली रही थी और सायंकाल के समय तेज वर्षा भी हुई थी, इसी तरह बुधवार का दिन भी बदली भरा रहा था तथा गुरुवार हल्की धूप निकली थी परंतु पुनः शुक्रवार रात से लगातार बारिश जारी है जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। प्रातः स्कूल, कॉलेज, दफ्तर तथा किसी आवश्यक काम से घर से निकलने वाले लोगों को परेशानियां हो रही है। वह इस दुविधा में है की स्वेटर पहने की रेनकोट। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन भर ऐसी ही बारिश होने की संभावना है और कल भी इसी प्रकार की बदली तथा वर्षा हो सकती है।
