
मो नासिर
बिलासपुर में पुराना बस स्टैंड से भले ही बस स्टैंड को शिफ्ट हुए लंबा अरसा हो गया हो लेकिन यहां राजीव प्लाजा और अन्य दुकानों के चलते आज भी भीड़भाड़ कम नहीं हुई है। मुख्य चौराहा होने से यहां ऑटो चालक भी अवैध रूप से सड़क पर ही ऑटो खड़ा कर देते हैं । ऑटो रिक्शा के इस अवैध पार्किंग और दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते यहां अक्सर जाम की स्थिति बनती है। इसे देखते हुए तार बाहर और सिटी कोतवाली की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए यहां पैदल पेट्रोलिंग की और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। यहां मौजूद होटल संचालकों, पान ठेले एवं चाय दुकान वालों को हिदायत दी गई कि वे बेवजह ट्रैफिक को डिस्टर्ब ना करें ,वहीं सड़क पर ऑटो खड़ा करने वाले ऑटो चालकों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपनी हरकतों से बाज आए अन्यथा उनके वाहनों को जप्त कर लिया जाएगा । पुराना बस स्टैंड और राजीव प्लाजा के सामने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से कुछ समय के लिए यहां हड़कंप की स्थिति देखी गई । पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों के साथ बातचीत कर यहां की व्यवस्था को सुधारने पर महत्वपूर्ण चर्चा की है।
