
कटघोरा में इन दिनों किसान मेले का आयोजन हो रहा है. यहां बाइक और कार मौत का कुआं में अपना स्टंट दिखा रहे हैं. आज करीब शाम 8:00 बजे मौत का कुआं देख रहे दर्शकों की जान उस वक़्त हलक पर आ गई जब एक बाईकर उस कुएं से करीब 10 से फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे जा गिरा. इस घटना के बाद आनन-फानन में घायल बाईकर को कटघोरा अस्पताल दाखिल कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है. घायल स्टंटमैन बाईकर का नाम टिंकू साहू बताया जा रहा है. वह झारखंड का रहने वाला है और पिछले चार-पांच सालों से सर्कस में काम कर रहा है. बहरहाल अंदरूनी चोटों के साथ चेहरे पर भी खरोच है. उसकी हालत स्थिर है.
