


छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय 9वीं सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 9 मई से 11 मई 2025 तक तीन दिवसीय चयन प्रतियोगिता भिलाई सेक्टर 9 महिला महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों सीनियर कोच एवं अनुभवी जज रेफरी द्वारा संपन्न किया गया!
जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें बिलासपुर के 10 सब जूनियर खिलाड़ियों ने भी भाग लिया, सब जूनियर खिलाड़ियों में बालिका समूह में 9 वर्ष समीक्षा सारथी – 25 किलो ग्राम, 10 वर्षीय ख्याति वर्मा – 35 किलो ग्राम, 11 वर्षीय सान्वी पांडे – 35 किलो ग्राम, रीतू -40 किलो ग्राम, आरुग किरण -40 किलो ग्राम, 12 वर्षीय आराध्या साहू – 35 किलो ग्राम, अनुमेंहा राज – 45 किलो ग्राम, सब जूनियर बालक समूह में 7 वर्षीय आर्यव साव -25 किलो ग्राम, 9 वर्षीय उद्धव शर्मा – 35 किलो ग्राम, 12 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ हसन – 50 किलो ग्राम ने भाग लिया ।

बिलासपुर जिलों के उक्त खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ियों ने 9वीं सब जूनियर, कैडेट,जूनियर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर लिया है आराध्या साहू गोल्ड मेडल, आर्यव साव गोल्ड मेडल, मोहम्मद यूसुफ हसन गोल्ड मेडल, जो खिलाड़ी आगामी 11 जून से 15 जून 2025 तक होने वाले राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता देहरादून उत्तराखंड के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करने में सफलता हासिल किया है! सभी चयनित खिलाड़ियों को बिलासपुर करने डू एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश पांडे तथा सचिव श्री हरिशंकर साहू सहित बिलासपुर से सेको काई कराटे के सीनियर कराटे प्रशिक्षक राजेश सारथी एवं महिला कोच रिया साहू, देवश्री बघेल, सपना श्रीवास, एवं आरती साहू ने चयनित सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी!

