
डेस्क
मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बिलासपुर पहुंचे। कोटा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और जनपद सदस्य के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि शामिल होने कोटा रवाना होने से पहले बिलासपुर पहुंचे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का बिलासपुर में जूदेव सेना द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जूदेव सेना के धनंजय गोस्वामी के नेतृत्व में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक में अपने नेता का स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं आतिशबाजी के साथ जय जूदेव और प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जिंदाबाद के नारे लगाए गए ।बिलासपुर महाराणा प्रताप चौक में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष के स्वागत के लिए विक्की शर्मा संकेत साहू मनीष टाक नितेश जयसवाल दीपक सिंह करण सिंह करण गोयल सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो, जूदेव सेना और हिंदूवादी राष्ट्रभक्त जुटे। स्वागत सत्कार के बाद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव कोटा की ओर रवाना हो गए।
