
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर–
परिवारिक विवाद के चलते दो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है । पखांजुर पुलिस ने दोनो पक्षों का मामला दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई है । शिकायतकर्ता मिलन सरकार ने पुलिस को बताया कि मैं ग्राम पीव्ही132 यशवंतनगर में रहता हूँ और खेती किसानी का काम करता हूं । मेरे दो लड़के हैं । बड़े लड़का मिथुन सरकार का विवाह ग्राम पीव्ही 24 निवासी अजीत मण्डल की बेटी कमला के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ है । मेरे समधी एवं उसकी पत्नी 28 जुलाई को आये थे और शाम के समय वापस अपने गांव चले गए , तब मैं मेरी बहू कमला से पूछा तो उसने बताया कि मुझे देखने आये थे । मेरे समधी अजीत मण्डल और उसका बेटा राम मण्डल और उसकी बहू जिनका नाम मैं नहीं जानता तीनों 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे करीबन मेरे घर आएं और बोले मैं अपनी बेटी कमला को यहां नहीं रखूंगा , इसका विवाह मैं दिल्ली में करूंगा और तुम लोगों पर केश करूंगा बोलते हुए मेरी बहू कमला को अपने साथ ले जा रहे थे , तब मैं बोला गांव वाले को बुलाने दो और गांव में मीटिंग होने दो तब ले जाना कहने पर मेरे समधी अजीत मण्डल और उनका लड़का राम मण्डल ने गाली गलौच करते हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे । इसी बीच मेरी पत्नी दीपाली सरकार बीच बचाव एवं छुड़ाने आई , तो राम मण्डल ने अपने दांत से मेरी पत्नी के दाहिने हाथ के कलाई पास काट दिया जिससे उन्हे चोट आई है । राम मण्डल ने मुझे भी दांत से काटकर चोट पहुंचाया है । मारपीट करने से मेरे पीठ , कन्धे में चोट आया है और जाते जाते बोले हम लोग किसी से डरने वाले नहीं है । थाने में रिपोर्ट करोगे तो तुम लोगों को जान सहित मारकर फेक देगें । पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी अजीत मंडल व राम मंडल के खिलाफ धारा 294 , 324 , 34 , 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है । दूसरे पक्ष को पता चला कि पहले पक्ष ने रिपोर्ट लिखाई तो राम मंडल थाना पहुँचकर पुलिस को बताया कि में ग्राम पीव्ह 24 में रहता हूँ और खेती किसानी का काम करता हूं । मे छोटी बहन कमला मण्डल का विवाह आज से 04 वर्ष पूर्व पीव्ही 132 निवासी मिलन सरकार के बेटा मिथुन सरका के साथ हुआ है , तब से मेरी बहन कमला पीव्ही 132 में रह रही है । मेरे पिता अजीत मण्डल और मेरी मां सरस्वती मण्डल मेरी बहन कमला को देखने 28 जुलाई को गये और शाम को वापस आ गये थे । मेरी बहन कमला 29 जुलाई को फोन कर बतायी कि तुम्हारे पिता और म आकर झाड़ फूक करके गये हैं , तब मैं और मेरे पिता एवं मेरी पत्नी के साथ 29 जुलाई को पीव्ही 132 गए , तो मेरे बहन के घर में सभी लोग थे , तब मेरी बहन बोली में यह नहीं रहूंगी गांव में तीन चार बार मीटिंग हो चूका है और मेरे पति प्रतिदिन शराब के नशे में मारपीट करता है और मुझे लेकर यहां से चलो । मैं अपनी बहन कमला को साथ में लेकर आ रहे थे तभी कमला के ससुर मिलन सरकार , और उनका देवर अमित सरकार , सास दीपाली सरकार और गांव के सुजीत मण्डल सभी लोगों ने मेरे बहू को क्यो ले जा रहे हो कहकर गाली गलोच कर सभी लोगों ने हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं और बोले कि बहू को आज ले जाओगे तो जान से मारकर फेक देगें । मारपीट करने से मेरे पिता और मुझे चोट लगा है । मारपीट करते देख मेरी पत्नी सुषमा मण्डल एवं मेरी बहन कमला सरकार ने बीच बचाव किया । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों खिलाफ 294,323,34,506,आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।