उत्कृष्ट कार्य के लिए आरक्षक अश्विनी पटेल हुए सम्मानित , भविष्य में भी इसी तरह पुलिस जवानों का किया जाएगा उत्साहवर्धन

डेस्क

प्रदेश में पुलिस व्यवस्था में लगातार सुधार के प्रयास हो रहे हैं। एक तरफ जहां डीजीपी पूरे प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ थानेदार के चयन की कार्य योजना तैयार कर रहे हैं तो वहीं स्थानीय थाना प्रभारी भी अपने थाना के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित करने में लगे हुए हैं ।थाना सिविल लाइन के आरक्षक अश्वनी पटेल द्वारा एक माह में 2 स्थाई वारंट, 11 गिरफ्तारी वारंट और 70 समन तामिल किया गया है। जाहिर है ऐसा करने वाले अश्वनी पटेल ने इसके लिए अथक परिश्रम किया है ।अन्य पुलिसकर्मी भी उनसे प्रेरित हो इसी लिहाज से थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने अश्विनी पटेल की उपलब्धि की चर्चा एसपी प्रशांत अग्रवाल से की। एसपी ने आरक्षक के उत्कृष्ट कार्य से प्रसन्न होकर उन्हें सम्मानित करने का निर्देश दिया । इसी कड़ी में शुक्रवार  शाम को गणना पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओपी शर्मा द्वारा आरक्षक अश्विनी पटेल को गुलदस्ता , नगद इनाम ,डायरी व पेन भेंट  कर सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कहा कि थाना सिविल लाइन में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को इसी तरह सम्मानित किया जाएगा । आमतौर पर पुलिस कर्मचारी अधिकारियों से प्रताड़ित होने की शिकायत करते हैं ,उस दौर में इस तरह के प्रयास से नई उम्मीदें बंध रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!