
आज व्यापार विहार में व्यापारियों एवं वहाँ पर हो रही परेशानी रोड के निर्माण में देरी का जायज़ा लेने महापौर राम शरण यादव सभापति शेख़ नजमुद्दीन साथ ही कांग्रेस नेता संजय दुबे भी साथ थे निगम के अधिकारी व ठेकेदार को भी तलब किए गए व्यापारियों के साथ उन्हें हो रही परेशानी पार्किंग की समस्या जिससे बड़ी बड़ी गाड़ियों की आवागमन से अंदर ट्रैफ़िक जाम होने की समस्या तथा रोड निर्माण में देरी एवं व्यापार विहार में व्यापारियों को आ रही समस्याओं से रूबरू हुए तथा ठेकेदार नियामक निगम अधिकारी को भी तलब किया
रोड में हो रही देरी को लेकर ठेकेदारएवं अधिकारियों को जल्द से जल्द समय सीमा में काम करने के निर्देश दिए हैं एवं इस काम में लापरवाही देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ज़िम्मेदार लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी साफ़ साफ़ शब्दों में उन्होंने चेतावनी दी कि व्यापारियों एवं आम नागरिकों को परेशानी नहीं होनी चाहिए दो घंटे पैदल चलकर भी व्यापारियों से चर्चा की
