
बता दें कोटा पटवारी संघ ने कोटा एसडीएम कार्यालय में आनंद रूप तिवारी को ज्ञापन सौंप कर जानकारी दिया है कि ,जनवरी माह का किसी भी पटवारी को उनका मानदेय नहीं मिला है,तो वही हल्का नंबर 44 कलमीटार की रिद्धी जायसवाल महिला पटवारी को बिना लिखित के ही नामांतरण करने का मोबाइल से मौखिक रूप से ही अस्वासन कर दिया गया जिसके बाद महिला पटवारी ने लिखित में नहीं मिलने के कारण पटवारी ने प्रकरण नहीं बनाया जिसके बाद, तहसीलदार ने महिला पटवारी को बिना शोकाज नोटिस के ही सस्पेंड कर दिया, जिससे आक्रोशित पटवारी संघ ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर तहसीलदार के प्रति जाँच कर कार्यवाही की माँग की है,
