कोटा तहसीलदार की फिर सामने आयी मनमानी ,वपटवारी संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रमेश भट्ट

कोटा में एक बार फिर विवादित तहसीलदार का एक और कारनामा सामने आया है कोटा तहसील में  तहसीलदार के पद पर पदस्थ प्रमोद गुप्ता जो कि जब से कोटा में पदभार ग्रहण किए तब से आय दिन विवादों के बीच ही घिरे दिखाई दे रहे हैं, बता दे नगरपंचायत चुनाव में पार्षद महिला अभ्यर्थी से अभद्र व्यवहार हो या फिर त्रियस्तरी पंचायत चुनाव में भी दावापत्ति को लेकर महिला सरपंच अभ्यर्थी से 25 हजार मांग करने की हो,या फिर पत्रकारों से पूछे गए सवालों से तिलमिलाते हुए अभद्रता पुर्वक  परमिशन दिखाने को लेकर अभद्र व्यवहार की हो ,विवादों से घिरे तहसीलदार का फिर एक  मामला शांत ही नहीं हुआ एक और मामला सामने आ गया

बता दें कोटा पटवारी संघ ने कोटा एसडीएम कार्यालय में आनंद रूप तिवारी को ज्ञापन सौंप कर जानकारी दिया है कि ,जनवरी माह का किसी भी पटवारी को उनका मानदेय नहीं मिला है,तो वही हल्का नंबर 44  कलमीटार की   रिद्धी जायसवाल महिला पटवारी को बिना लिखित के ही  नामांतरण करने का मोबाइल से मौखिक रूप से ही अस्वासन कर दिया गया जिसके बाद महिला पटवारी ने लिखित में नहीं मिलने के कारण पटवारी ने  प्रकरण नहीं बनाया जिसके बाद, तहसीलदार ने महिला पटवारी को बिना शोकाज नोटिस के ही सस्पेंड कर दिया, जिससे  आक्रोशित पटवारी संघ ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर तहसीलदार के प्रति जाँच कर कार्यवाही की माँग की है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!