इंटर्रशिप में छात्राओं ने दुकानों में सिखा व्यापार का तरीका

शिवम सिंह राजपूत

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन द्वारा नेशन लस्की़ल डेव्लपमेंट कार्पोरेशन नई दिल्ली के तत्वाधान में केंद्रीय प्रायोजित योजना के तहत शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल रतनपुर की छात्राएं व्यावसायिक पाठ्यक्रम तहत संचालित रिटेल विषय का अध्ययन कर रही हैं । कक्षा  11 वी व 12 वी की छात्राएं अंचल के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जा कर इंटर्रशिप प्राप्त कर रही हैं और व्यापार के गुण सीख रही है । जिसमें ग्राहकों से संवाद करना दुकानों को सजा कर ग्राहकों को आकर्षित करना और समान बेच कर ग्राहक को संतुष्ट करना आदि दुकानदारों से सीख रही हैं । सभी संचालक अपने अनुभव विद्यार्थियों को बता रहे हैं ,ताकि छात्राएं पढ़ाई के बाद एक अच्छा व्यापार कर सकें । ग्रामीण क्षेत्रों में रहने के बावजूद छात्राएं व्यवसाय के प्रति बहुत उत्साहित हैं और अपना व्यापार प्रारंभ करने या किसी प्रतिष्ठित पद पर कार्य करने के लिए बहुत उत्सुक हैं ।

व्यावसायिक विषय के पढ़ाई करने वाले छात्राओं के लिए 12वीं पास होने के बाद सरकार के द्वारा नौकरी की व्यवस्था भी किया जाता है । इंटर्रशिप कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या सुश्री भारती त्रिवेदी राज्य परियोजना समन्वयक इम्पावर प्रगति के अनिल मेसराम व रिटेल व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेंद्र शुक्ला एवं संस्था के समस्त व्याख्यातागण एवं स्टोर रविश गारमेंटस एवं साड़ी सेंटर रतनपुर के संचालक श्री रजनीश गुप्ता एवं खुशी इलेक्ट्रानिक्स के संचालक सुमित बंसल के मार्गदर्शन में इंटर्रशिप व प्रशिक्षण दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!